उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दुष्कर्म पीड़िता 10 साल की बच्ची के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि वारदात के बाद जब पीड़ित मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची तो उसे दवा तक नहीं दी गई। चार दिन बाद उसकी घर में हालत बिगड़ गई। यह जानकारी जब स्थानीय भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा को मिली तो वे बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करने की बात कही है।