Chhattisgarh: Naxal-affected areas में बच्चों का भविष्य सुधार रहे ITBP Jawans । वनइंडिया हिंदी

2021-01-12 275

Indo-Tibetan Border Police (ITBP) and district police of Chhattisgarh’s Kondagaon have undertaken a noble initiative in hand altogether. They are collectively teaching children in the Naxal-affected areas.

नक्सली हिंसा से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान ने छ्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन पहल की है. वो नक्सल प्रभावित इलाकों में बच्चों को सामूहिक रूप से पढ़ा रहे हैं। ITBP, कोंडागांव पुलिस प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों की कक्षाएं चला रही है।ये बच्चों की ना सिर्फ पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा रहे हैं बल्कि उनको काबिल बनाने के लिए ऐसे कई काम कर रहे हैं कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

#India #Chhattisgarh #Naxal #IndoTibetanBorderPolice #Kondagaon

Videos similaires