Coronavirus India Updates: Mid June के बाद सबसे सबसे कम मामले दर्ज, 24 घंटे में सिर्फ 12,584 नए केस

2021-01-12 57

Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले अब दिन पर दिन घट रहे हैं. देश में पिछले दिन कोरोना महामारी के कुल 12 हजार 584 मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले साल मिड जून के बाद नए मामलों की संख्या में पहली बार इतनी गिरावट दर्ज की गई है. मिड जून में पहली बार 12 हजार के पार आंकड़े दर्ज हुए थे. देश में पिछले 24 घंटों में 167 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की अब एक लाख 51 हजार 327 हो चुकी है. जानिए आज के ताजा आंकड़े.

#CoronaVirasUpdateIndia #VaccineUpdateIndia #Covid19LatestNewsIndia

Videos similaires