चलती कार में धमाके के साथ लगी भीषण आग

2021-01-12 21

चलती कार में धमाके के साथ लगी भीषण आग
#Chalti car me #Dhamake ke sath #Lagi Bhisan aag
मेरठ देर रात मेरठ का सैन्य क्षेत्र उस समय एक धमाके के साथ दहल उठा जब सड़क पर चलती कार में अचानक से आग लग गई। चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। कार में आग लगते ही कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तक तक कार जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर थाना पुलिस और मिलेट्री पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच की। वहीं कार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सेना पुलिस घटना केा संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।