Lohri 2021: कहां से आया 'लोहड़ी' शब्द ? | 'लोहड़ी' शब्द का मतलब | Meaning of 'Lohri' | Boldsky

2021-01-12 38

One day before Makar Sankranti, the festival of Lohri, a famous festival of Punjabis is celebrated. This time, this auspicious date is on 13 January on Wednesday. On this day people send sweets and good wishes to their friends and relatives and seek the blessings of the elderly. Lohri is also seen as the arrival of winter and the arrival of spring. In Lohri fire, farmers plant Ravi's crop and then start harvesting. The gods are offered the enjoyment of crops through fire and pray to God for wealth and prosperity. In the evening, women, men and children dance around the sacred fire and also sing folk songs.

मकर संक्रांति से एक दिन पहले पंजाबियों का प्रसिद्ध त्योहार लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 13 जनवरी दिन बुधवार को है। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां मिठाइयां और शुभकामनाएं भेजते हैं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं। लोहड़ी को शीत ऋतु के जाने और वसंत ऋतु के आगमन के तौर पर भी देखा जाता है। लोहड़ी की अग्नि में किसान रवि की फसल डालते हैं और फिर कटाई करना शुरू कर देते हैं। देवताओं को अग्नि के माध्यम से फसलों का भोग लगाया जाता है और धन और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है। शाम के समय महिलाएं, पुरुष और बच्चे पवित्र अग्नि के चारों तरफ नृत्य करते हैं और लोकगीत भी गाते हैं। आइए जानते हैं कहां से आया लोहड़ी शब्द |

#Lohri2021DateTime #Lohri2021MeinKabHai

Videos similaires