The first festival of the year 2021 is going to be Lohri. On this special occasion people prepare in a traditional way. Women appear in more than one Punjabi suit. On Lohri, the girls incorporate parenda, sagi phool and Punjabi maang tika in their look to look Punjabi mutiar. If we talk about demand and commentary, then it gives more grace to the look of Punjabi Mutiyar. Girls like to wear heavy or simple Punjabi mang-tika according to their preferences, but the design is different if its designs are something unique.
साल 2021 का पहला त्योहार लोहड़ी आनी वाली है। इस खास मौके पर लोग ट्रेडीशनल तरीके से तैयार होते हैं। महिलाएं एक से बढ़कर एक पंजाबी सूट में दिखती हैं। वहीं लोहड़ी पर लड़कियां पंजाबी मुटियार दिखने के लिए परांदे, सगी फूल और पंजाबी मांग टीका को अपने लुक में शामिल करती हैं। बात अगर मांग-टीका की करें तो यह पंजाबी मुटियार के लुक को और भी ग्रेस देता है। लड़कियां अपनी पंसद के हिसाब से हैवी या सिंपल पंजाबी मांग-टीका पहनना पसंद करती हैं लेकिन इसका डिजाइन्स कुछ यूनिक हो तो बात ही अलग है।
#Lohri