एक तरफ देश भर में जहां ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन नई किस्म की खोज हो रही है वहीं टाटा मेमोरियल सेंटर से एक और चिंताजनक खबर मिली है। खारघर के इस सेंटर में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के तीन मरीजों में E484K म्यूटेशन वाला कोरोना वायरस मिला है। जानकार इसे साउथ अफ्रीका के कोरोना स्ट्रेन से जोड़कर देख रहे हैं। समस्या यह है कि कोरोना से सही हुए मरीजों के शरीर में बनी तीन ऐंटीबॉडीज इस नई किस्म के ऊपर बेअसर हैं
#Britain #Newcoronastrain #Mumbai #Coronavirus