महिला के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

2021-01-11 1

लखीमपुर खीरी। पलिया कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ अपराधी हत्या से लेकर बलात्कार जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहें हैं। कुछ समय पूर्व ही पतवारा रोड पर दिनदहाड़े रेंगन नामक युवक की अपराधियों ने गोली से छलनी कर हत्या कर दी थी। जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। मझगई चौकी के एक गांव निवासी महिला को अपराधियों ने उस समय अपनी हवस का शिकार बना लिया जब वह खेत की ओर जा रही थी। आरोपियों ने महिला को गन्ने के खेत में खींच लिया और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। सूचना मिलने से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। मझगई चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह मौके पर जा पहुंचे और पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Videos similaires