युवती की चाकू से गला रेतकर ली जान, परिवार में मचा कोहराम

2021-01-11 8

युवती की चाकू से गला रेतकर ली जान, परिवार में मचा कोहराम
#Yuvati ki gala retkar li jaan #Yah hai mamla
कानपुर देहात-जिले के डेरापुर क्षेत्र के एक गांव में सुबह शौंक के लिए गई करीब 19 वर्षीय युवती को गांव का ही पड़ोस ने रहने वाला युवक चाकू के बल पर खेत में घसीट ले गया। युवती के विरोध करने पर युवक ने चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। युवती के साथ गई चचेरी बहन ने भागकर घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने लहूलुहान युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से कानपुर के जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों को शांत करा आरोपी युवक को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की।