सरहद पर ठंड से ऐसे लड़ रहे हैं सेना के जवान? दिल्ली में कड़ाके की ठंड | Winters in India

2021-01-11 228

Defence Institute of Physiology & Allied Sciences (DRDO) के डायरेक्टर डॉक्टर राजीव वार्ष्णेय ने बताया कि DRDO ने पूर्वी लद्दाख, सियाचिन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना के लिए 'हिम तपक' (Him Tapak) नामक नई space heating devices बनाई है। यह सुनिश्चित करेगा कि Backblast और Carbon Monoxide Poisoning के कारण जवानों की मौत न हो.

#DRDO #HimTapak #IndiaChina #LadakhBorder