व्यापार मंडल पट्टी के व्यापारियों ने हत्या व लूट के विरोध ‌मे आज दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखी

2021-01-11 19

 प्रयागराज/ प्रतापगढ़: व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी साथी की हत्या व लूट के दूसरे दिन भी व्यापारियों का विरोध जारी रहा अपनी दुकानें बंद कर एसडीएम पट्टी को सौंपा ज्ञापन। पट्टी नगर पंचायत के व्यापार मंडल अध्यक्ष राम जी उमरवैश व उनके सहयोगियों ने सर्राफा व्यवसाई अहमद की हत्या और लूट के दूसरे दिन भी सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर जुलूस निकालते हुए रायपुर रोड से तहसील तक आए इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे थे इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम पट्टी डीपी सिंह को सौंपा जिसमें उनकी प्रमुख मांगे थी हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी व्यवसाई साथी हत्या से उबरने के लिए उनके परिजन को एक सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहायता में 2500000 रुपए एवं व्यापारियों को भय मुक्त सुरक्षा और तीन दिवस के अंदर यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। 

Videos similaires