Bihar Politics: क्या Jitan Ram Manjhi देना चाह रहे NDA के बिखरने का संकेत?

2021-01-11 4,169

Bihar Politics : शनिवार और रविवार के घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि NDA में अंदर ही अंदर चिंगारी सुलग रही है। बिहार चुनाव (Bihar Elections) में कम सीटें आने का दर्द जेडीयू (JDU) को तो है ही, इसी कड़ी में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के दो बयान भविष्य का इशारा देते दिख रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी कई ऐसे संकेत दिये हैं, जिससे उनकी नाराज़गी का साफ पता चलता है।

#BiharPolitics #JitanRamManjhi #NitishKumar