सपाइयों के दो गुटों में सड़क पर जमकर बवाल

2021-01-11 17

सपाइयों के दो गुटों में सड़क पर जमकर बवाल
#Sapa party #Sapakaryakarta #Sadakparjamkarbawal
मेरठ। सपाइयों का समाजवाद आज सड़कों पर खुलेआम बेल्ट और डंडे के बीच दिखाई दिया। जब डीएम को ज्ञापन देने के बाद कमिश्नरी पार्क के पास सपाइयों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक—दूसरे को दौड़ा—दौड़कर मारा। सपाइयों के आपस में भिड़ने से सड़क पर अफरी तफरी का माहौल दिखाई दिया। वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़कर भाग निकले। जबकि कुछ राह चलते लोगों ने भागकर जान बचाई। सपा के दोनों गुट एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए थे और जमकर बेल्ट और डंडों का प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान बीच—बचाव को आए कुछ पुलिसकर्मियों को भी दोनों गुट के लोगों ने अपना शिकार बनाया। मामला विस्फोटक होता देख पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम फोन किया। वहां से और फोर्स पुलिस अधिकारियों के साथ भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
घटना आज दिन की है।