Khabar Vishesh: किसानों आंदोलन को लेकर SC की सरकार पर सख्त टिप्पणी, क्या कानून पर लगेगी रोक

2021-01-11 51

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन पर सुनवाई के दौरान दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आंदोलन को खत्म नहीं करना चाह रहे हैं, आप इसे जारी रख सकते हैं. हम ये जानना चाहते हैं कि अगर कानून रुक जाता है, तो क्या आप आंदोलन की जगह बदलेंगे जबतक रिपोर्ट ना आए? अगर कुछ भी गलत होता है, तो हम सभी उसके जिम्मेदार होंगे. अगर किसान विरोध कर रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि कमेटी उसका समाधान करे. हम किसी का खून अपने हाथ पर नहीं लेना चाहते हैं. लेकिन हम किसी को भी प्रदर्शन करने से मना नहीं कर सकते हैं. हम ये आलोचना अपने सिर नहीं ले सकते हैं कि हम किसी के पक्ष में हैं और दूसरे के विरोध में.
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #BJP #Narendrasinghtomar #Supremecourt

Videos similaires