विधायक के काफिले पर हुआ पथराव

2021-01-11 4

निघासन 138 विधायक शशांक वर्मा गए गैर जनपद स्थित नैमिषारण्य अपने परिवार के साथ पहुंचे जहां कुछ लोगों से हुआ विवाद बाउंड्री के अंदर फेंके गए पत्थर तहरीर के आधार पर पुलिस ने दस लोगों को पकड़ कर कर रही पूछताछ। वही मामले की जानकारी देते हुए सीतापुर एडिशनल एसपी नार्थ ने बताया निघासन 138 विधायक शशांक वर्मा अपने आवास नैमिषारण्य अपने परिवार के साथ आए थे उनका जो मकान है उसकी बाउंड्री के सामने गेट पर कुछ लोगों ने भवन निर्माण सामग्री मोरंग डाल रखी थी जिस को हटाने को लेकर वहां के लोगों से विवाद हुआ और कुछ लोगों ने बाउंड्री के अंदर फेंके पत्थर। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरी लेकर के 10 लोगों को पकड़कर कर रही है थाने में पूछताछ।

Videos similaires