सेंट रैफल्स स्कूल पहुंचे पालक, फीस कम करने की मांग

2021-01-11 22

कोरोना काल मे बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए परेशान है। इसी मामले को लेकर सेंट रैफल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के पालकगण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे। इन पालकों की मांग थी कि स्कूल फीस में 50 प्रतिशत रियायत दे, क्यों कि कोरोना के दौरान पूरे सत्र में स्कूल बंद रहा है। पालक प्रतीक डागर में बताया कि सेंट रैफल्स स्कूल द्वारा इस वर्ष भी उतनी ही फीस ली जा रही है, जितनी पिछले वर्ष ली गई थी। फीस कम करने मांग को लेकर पालक स्कूल परिसर के बाहर जमा हुए हैं।

Videos similaires