ट्रक में घुसी बाइक एक की मौत

2021-01-11 25

हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में मौसेरे भाई के साथ मौदहा जा रहे बाइक सवारदूसरी बाइक से भिड़कर ट्रेक के नीचे आ गए । ट्रेक तेज रफ्तार के चलते उसको रौंदता हुआ सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। जिससे गगतन स्थल पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दी अन्य घायल ही गए। घायलो को पुलिस ने अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं हालत गम्भीर होने पर दोनों युवकों को सदर अस्पताल रैफर किया गया है।

कल नेशनल हाइवे 34 में फेक्ट्री एरिया के पास हमीरपुर की ओर से बाइक में सवार हो कर होकर जा रहे थे। आजाद पुत्र मुनीर अहमद निवासी मौदहा आने मौसेरे भाई पारा थाना कुरारा निवासी अब्दुल के साथ मौदहा जा रहे थे। मौदहा के तरफ से कस्बे की ओर आ रहे मौदहा कोतवाली के करहिया गांव निवासी सोहनलाल यादव की बाइक से ई की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद पीछे से कबरई की ओर जा रहे ट्रक ने अब्दुल 20 को कुचल दिया और अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बन्द पड़ी पैरानी शराब की दुकान में जा घुसा। इस घटना में अब्दुल की मौके पर मौत हो गई जबकि मौसेरा भाई आजाद 19 एवं सोहनलाल यादव 45 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची हाइवे में गंभीर रूप से घायल पड़े दोनों को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद इहे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Videos similaires