पुलिस ने जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार

2021-01-10 3

शामली की थाना कांधला पुलिस द्वारा 01 जिलाबदर गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के द्वारा जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा जिलाबदर किये गये अभियुक्त सोनी उर्फ अमजद को सत्यापन की कार्यवाही में घर पर ही निवास करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाम व पता गिरफ्तार जिला बदर अभियुक्त- 1. सोनी उर्फ अमजद पुत्र मीरहसन निवासी मौहल्ला मौलानान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली। आपराधिक इतिहास - 1. मु0अ0सं0 305/2020 धारा 377,511 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली। 2. मु0अ0सं0 08/2021 धारा 10 यू0पी0 गुण्डा अधिनियम थाना कांधला जनपद शामली।

Videos similaires