भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ किया है. वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 407 रनों को हासिल करने से अभी 309 रन दूर है. दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे. भारत अपनी पहली पारी में 244 रन ही बना सकी थी. दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. मेजबान टीम ने दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया
#IndVsAus #SydneyTest #RohitSharma