Union Home Minister Amit Shah on Tuesday termed the Gupkar Alliance, a coalition of Jammu and Kashmir political parties, an “unholy global gathbandhan” against the national interest. He asked if the Congress, reported to be in informal seat-adjustment arrangements with the People’s Alliance of the Gupkar Declaration (PAGD) for the District Development Council (DDC) polls, endorsed what the alliance leaders had said on Article 370 restoration.
जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की वापसी के लिए बने राजनीतिक दलों के गठबंधन में अब दरार आने लगा है. गठबंधन के कुछ नेताओं ने मोर्चे के औचित्य पर ही सवाल उठा दिए हैं। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बशारत बुखारी ने गठबंधन के एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए चुनाव के बाद एलायंस को अपना रोड मैप स्पष्ट करना चाहिए। उसके बिना तो गुपकार गठबंधन एक और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस बनकर रह जाएगा।
#GupkarAlliance #AmitShah #JammuKashmir #OneindiaHindi