मौसम ने बदली करवट, सर्द हवाओं से बढ़ा गलन का एहसास

2021-01-10 5

सुलतानपुर में रविवार सुबह से ही तेज पछुआ हवाओं के चलते लोगों को दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह नौ बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन तेज पछुआ हवाएं सिरहन बढ़ा रही हैं। तेज बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण धूप बेअसर साबित हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि
सर्दी के मौसम में बदली होना सामान्य बात है। यह मौसम का एक हिस्सा है। अगले 48 घण्टों में हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी रहेगा, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। पहाड़ों पर बर्फ गिरना जारी है। इससे ठंड के साथ कोहरा छाया रहने की संभावना है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

आज सुबह से भले ही सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे। एक बार भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और शाम होते-होते बूंदाबांदी होने से सर्दी बढ़ गई। दिनभर बादल छाए रहने से लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ। दोपहर बाद तेज पछुआ हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ गई। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
#Cold #Temprature #Sultanpur

Free Traffic Exchange

Videos similaires