हाई स्कूल की मेधावी छात्राओं को सांसद ने किया सम्मानित, छात्राएं हुई प्रसन्न

2021-01-10 117

किसी ने सच ही कहा है कि "मेहनत की कुंजी से सफलता का ताला खुलता है" और यही बात उस समय मेधावी छात्राओं ने कही जब उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में क्षेत्रीय सांसद ने चेक, प्रमाण पत्र, ट्राफी देकर सम्मानित किया । इस मंत्र का उपयोग जिस किसी ने भी किया वह सफलताओं के शिखर पर पहुंचा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में झांसी ललितपुर के क्षेत्रीय बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में "दिशा" की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उनके साथ प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह लोधी के साथ तमाम अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दिशा की बैठक में क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उनके सफल क्रियान्वयन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस बैठक के पश्चात जनपद में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाली 20 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मेधावी छात्राओं को हाई स्कूल की परीक्षा में विशिष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद का नाम रोशन करने के लिए ट्राफी सम्मान पत्र व 5 हजार धनराशि का चेक और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र देते हुए सांसद राज्यमंत्री जिला अधिकारी आदि ने छात्र-छात्राओं से और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा इसके साथ ही उन्हें एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की नशीहत दी। सम्मान पत्र पाकर छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि यह सम्मान उनके माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ साथ उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी बहनों को यही संदेश देना चाहते हैं कि मेहनत की कुंजी से सफलता का ताला खुलता है और वह भी इसी तरह मेहनत करें अपने जनपद का नाम रोशन करें और सम्मान प्राप्त करें।

Videos similaires