शासन के आदेश पर कांधला थाना में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

2021-01-09 7

शामली के कांधला थाने पर आयोजित समाधान दिवस में तीन शिकायत दर्ज की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दो शिकायतों का मौके पर पुलिस बल और राजस्व टीम भेजकर निस्तारण कराया, जबकि एक शिकायत का बीएलओ को निस्तारण करने के निर्देश दिए।  शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊंचागांव निवासी किसान धनपाल निरंकारी ने शिकायत दर्ज कराई की उसके पड़ोसी किसान शमशाद निवासी गांव गढ़ीदौलत ने सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा कर लिया है। कस्बा निवासी अजय मित्तल ने अपने बाग की निशानदेही करने की शिकायत दर्ज कर, जबकि कस्बे के गंगेरू रोड निवासी पूर्व प्रधान बबला सैनी ने शिकायत दर्ज कराते हुए अपने वोट को पालिका क्षेत्र के कटवाकर देहात क्षेत्र में जोड़े जाने की मांग की। तहसीलदार प्रवीण कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने दो शिकायतों का मौके पर पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम भेजकर निस्तारण कराया, जबकि पूर्व प्रधान बबला सैनी की वोट पालिका क्षेत्र के काटकर देहात क्षेत्र में जोड़ने के लिए बीएलओ को निर्देश दिए है। 

Videos similaires