असामाजिक तत्वों ने तीन कमरों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कराई मरम्मत

2021-01-09 22

शामली के कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू में स्थित कब्रिस्तान में असामाजिक तत्वों ने तीन कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों क्षतिग्रस्त कब्रों की मरम्मत कराई। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में गढ़ी श्याम मार्ग पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान स्थित है। आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में मौजूद तीन कब्र क्षतिग्रस्त कर दी। कब्रिस्तान में स्थित कब्रों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना से मुस्लिम समाज के लोगों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना समाधान दिवस में मौजूद तहसीलदार प्रवीण कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी को दी। कब्रों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, और मौके पर हीं राज मिस्त्री को बुलाकर तीनों क्षतिग्रस्त कब्रों की मरम्मत कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि गांव गंगेरू के गढ़ी श्याम स्थित कब्रिस्तान में तीन कब्रों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी। तीनों कब्र ठीक करा दी गई है।

Videos similaires