ट्रेन में चोरों ने यात्री पर किया चाकू से हमला, घायल को उज्जैन के जिला अस्पताल में किया भर्ती

2021-01-09 4

श्यामगढ़ से नागदा के बीच ट्रेन में चोरों ने यात्री पर किया चाकू से हमला, घायल को उज्जैन के जिला अस्पताल में किया भर्ती। नई दिल्ली से अहमदाबाद जा रही सर्वाेदय स्पेशल ट्रेन में चोरों ने यात्री पर चाकू से हमला कर दिया है। बेग लेकर भाग रहे चोर को पकडऩे पर उसने साथी के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में रहने वाले १९ साल के सोहन सिंह पर हमला कर दिया। घटना के बाद सोहन के तीन दोस्तों ने एक हमलावर को पकडक़र जमकर धुना और नागदा जीआरपी के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा हमलावर भाग निकला। जिसे रतलाम पुलिस ने पकड़ लिया है। घायल सोहन को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Videos similaires