महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला के लिए किसान संत ने 14 बीघा खेत में लगी गेंहु की खड़ी फ़सल दान की

2021-01-09 27

 उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के आंगन में व बाबा के सामने जो भी शिष झुकाने आता है, उसके भाव अपने आप बदल जाते है। कई लोग लाखो-करोड़ो का दान युही बाबा के चरणों मे मंदिर के विकास, गौमाता के लिए चढ़ा जाते है। ऐसे ही एक बड़नगर रोड स्त्तिथ निर्मल पंचायती अखाड़ा के किसान संत बेअंत सिंह ने भी बना के दर्शन व गौशाला का भ्रमण कर करीब 200 क्विंटल की गेंहू कि फसल को मंदिर समिति को दान करने के फैंसला किया। दरअसल संत मंदिर में दर्शन करने पॅहुचे थे। जहां मंदिर के सहायक प्रशाशक मूलचंद जूनवाल ने उन्हें मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। महंत ने मंदिर की व्यवस्थाओं की अपने अंदाज में प्रसंशा की और गेंहू की 14 बिगा क्षेत्र में लगी खड़ी फसल को गौशाला के लिए दान करने का निर्णय किया। 

Videos similaires