गांजा तस्कर का मकान पुलिस व नगर निगम की टीम ने तोड़ा

2021-01-09 3

जिला पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन पर और सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के आदेशानुसार और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में और निगम उपायुक्त पीयूष भार्गव की संयुक्त कार्रवाई से अवैध मादक तस्कर महिला मंगला पति शंकर सिंह पवार जाति काछी और उसका पुत्र आशीष पिता शंकर सिंह पवार के ऊपर लूट चोरी अवैध हथियार अवैध तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी करने के अपराध पंजीबद्ध होने के चलते उसका मकान जमींदोज कर दिया गया। इसके साथ इन अपराधियों के द्वारा कॉफी प्वाइंट भी बना लिया गया था उसे भी पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई और मदद से खाली करवा कर जमींदोज किया गया। कार्रवाई करने में अधिकारी कोतवाली थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान अजीत तिवारी पृथ्वी खलाटे की रही। बाईट:-- कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला

Videos similaires