भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला

2021-01-09 19

भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
#Akhilesh yadav ne #Bhajpa sarkar par #Bola hamla
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बाँदा पहुँचे में और उनका काफिला नगर के मुख्य मार्ग से गुजरा जहाँ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । अखिलेश यादव का कल चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ था और आज वह गाड़ियों के काफिले से बाँदा पहुँचे । उनका काफिला शहर के चौराहों से गुजरा और बुंदेलखंड के गाँधी कहे जाने वाले जमुना प्रसाद बोस जी के निवास पहुँचे । बोस जी का निधन क्रोना काल मे हो गया था, अखिलेश उनके घर पहुँचे और मीडिया से भी बात की । आज रात्री बाँदा सर्किट हाउस में विश्राम कर और कल लखनऊ के लिये रवाना होंगे ।

Videos similaires