अमेरिका के बोस्टन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल बोस्टन की सारा रॉबिंस ने एक ही ड्रेस को 3 महीने से भी ज्यादा समय यानी की 100 दिनों तक पहनने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद से वो सुर्खियों में आ गई हैं। आखिर सारा ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे का कारण भी बड़ा दिलचस्प है।
#100DaysDressChallenge #SaraRobins