गुजरात से इंदौर आ रही एक बस शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा घुसी। घटना में कुछ यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। वही जानकारी के अनुसार घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबार नगर चौराहे की है, जहां पर गुजरात से 50 से अधिक सवारी लेकर आ रही यात्री बस पेड़ से टकरा गई। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी। यहीं वजह रही कि बस सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की सहायता से ड्राइवर सहित अन्य लोगों को बस से निकालकर पुलिस को भी सूचना दी गई। चश्मदीदों की माने तो घटना सुबह करीब 6 बजे की है।