शामली के कांधला कस्बे में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर हजारों रूपये की नगदी सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी कपिल ने मोहल्ले में हीं किराना की दुकान खोल रखी है। गुरूवार की शाम को कपिल अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 18 हजार सात सौ रूपये की नगदी सहित दुकान में रखी सात पेटी बिस्कुट, दो टीन रिफाइंड सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित को शुक्रवार की सुबह को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी और चोरों ने कस्बे के सलेमपुर रोड निवासी राशिद पुत्र बाबू ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। आरोप है कि रात्रि में चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा अनाज और एक लोहे की जोड़ी किवाड़ चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।