अयोध्या जिले में थाना खंडासा के घटौली पुल से रेलिंग तोड़कर ट्रांसफार्मर लदी पिकअप नहर में गिरी।पिकअप में बैठी दो महिलाएं नहर में डूब गई । चालक व एक अन्य ने पिकअप से कूदकर बचाई जान। ट्रांसफार्मर ढुलाई करती है पिकअप । अमरगंज बाजार से सब्जी लेकर गांव जा रही दो महिलाएं पिकअप में सवार थी। अमरगंज बाजार से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना हुई। राहत कार्य में जुटी पुलिस व स्थानीय लोग। सीओ मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दी।