मुरैना/ सबलगढ़. मुरैना के सबलगढ़ में चंबल नदी की दाहिनी नहर की 20 फीट तक लंबाई में पाल टूट जाने से तीन गांवों के करीब 200 किसानों की 200 बीघा के करीब फसल पानी भरने से बर्बाद हो गई। रात में पाल कब टूटी यह तो ठीक से किसी को नहीं मालूम लेकिन किसानों ने सुबह 4 बजे खेतों में पानी भरा हु