बाल तेजी से बढ़ाने के घरेलू उपाय, हेयरफॉल भी होगा कम बस लगाएं 2 मिनट का ये हेयर मास्क । Boldsky

2021-01-08 111

Problems such as hair loss, dryness and dandruff have become common. To avoid these, it is most important that the hair gets full nutrition and the roots are strong. Although girls use many supplements and hair-care products to make hair long, thick and silky, but none of them matter. In this way, we will tell you about a liquid hair mask, which will not only prevent hair loss but also make them silky, smooth, dense and shiny.

बालों का झड़ना, रूखापन और डैंड्रफ जैसी समस्याएं आम हो गई है। इनसे बचने के लिए सबसे जरूरी है कि बालों को पूरा पोषण मिले और रूट्स मजबूत हो। हालांकि बाल को लंबा, घना और सिल्की करने के लिए लड़कियां कई सप्लिमेंट्स और हेयर-केयर प्रॉडक्ट्स यूज करती हैं लेकिन किसी से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे हम आपको एक लिक्विड हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ बालों का झड़ना रोकेगा बल्कि उन्हें सिल्की, स्मूद, घने और शाइनी भी बनाएगा।

#HairCare