नरसिंह घाट स्थित क्षिप्रा नदी किनारे मृत मिले बगुला और कौवे, मचा हड़कंप, पशु चिकित्सक कर रहे जांच

2021-01-08 9

नरसिंह घाट स्थित क्षिप्रा नदी किनारे मृत मिले बगुला और कौवे, मचा हड़कंप पशु चिकित्सक कर रहे जांच, जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है गुरुवार को शिप्रा नदी किनारे कौवे और बगुले के मृत मिलने से हड़कंप मच गया लोगों ने पशु चिकित्सकों को इसकी सूचना दी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को जांच के लिए भोपाल भेजा है रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगा पक्षियों को बर्ड फ्लू था या नहीं!

Videos similaires