शाहजहांपुर जिले के बंडा क्षेत्र से केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाए जाने से नाराज किसानों ने निकाली रैली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों और सरकार के बीच जारी गतिरोध अभी थमा नहीं है।केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि संबंधी कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने राष्ट्रीय किसान एकता मजदूर संगठन के तरफ से राष्ट्रीय आह्वान पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर ट्रैक्टर ट्राली से रैली निकाली और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की । किसानों का कहना है कि करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा कोई भी किसानों के प्रति ठोस कदम नहीं उठाया और किसानों पर जबरन काले कानून को थोपा जा रहा है। जिसको वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस कानून को सरकार से वापस करवा कर रहेंगे इसी को लेकर आज शाहजहांपुर में किसानों ने भारी संख्या में एकत्र होकर ट्रैक्टर ट्राली से रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे भी लगाए किसान रैली बंडा से होती हुई पुवायां खुटार से फिर बंडा पहुंची।