पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने 06 जनवरी को सूचित किया कि उनके मंत्रालय को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरराज्यों से बर्ड फ्लू के बारे में रिपोर्ट मिली है। बाल्यान ने दावा किया कि बर्ड फ्लू मनुष्यों में फैलने का कोई भी मामला भारत में दर्ज नहीं किया गया है। राज्य सरकारों से अनुरोध किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और दूषित होने से बचने के लिए मृत पक्षियों को ठीक से डिस्पोज करें। उन्होंने कहा कि मंत्रालय राज्यों के संपर्क में है। बाल्यान ने लोगों से चिकन को अच्छी तरह से पकाकर खाने की अपील की।