सोनभद्र में बर्ड फ्लू की आशंका से फैली दहशत

2021-01-07 4

सोनभद्र में बर्ड फ्लू की आशंका से फैली दहशत
#Sonbhadra news #Bird flue #Logo me dehsat
कानपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत के बाद अब सोनभद्र में कई कौवों की मरने की खबर से लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कौवा के सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए लैब भेज दिया है । वही डीएफओ ने रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहने की बात कही है ।चोपन थाना क्षेत्र के डाला में आधा दर्जन से ज्यादा कौवों की मौत से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दहशत का माहौल हो गया है। लोगो में डर है कि इन कौवो के मरने का कारण कहि बर्ड फ्लू तो नहीं है।