छोटा सराफा स्थित खियालाल काॅम्प्लेक्स में स्थित सोने के आभूषण बनाने वाली तीन दुकानों पर धावा बोल था और 50 लाख से अधिक के स्वर्ण आभूषण चुरा ले गए थे। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी संदिग्ध आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर की गई थी और पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों के पास मुंबई तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग 12 सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। गिरफ्तार आरोपी में अरशद अली हाल मुकाम मुंबई मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। और दूसरे आरोपी उसका दोस्त मोहम्मद सईद निवासी मुंबई को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी मोहम्मद इकबाल जो कि जम्मू कश्मीर का रहने वाला है अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है कि इन आरोपियों ने इस तरीके की कितनी और वारदातों को अंजाम दिया है।