लखीमपुर खीरी:-ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक के नीचे आए बाइक सवार, एक की मौके पर मौत,एक घायल मृतक,बजाज चीनी मिल गोला में केन डेवलपमेंट पद पर कार्य कर रहे थे, चीनी मिल के किसी कार्य से खुटार के गन्ना सेंटर जा रहे थे। मृतक संजीव कुमार सिंह मिर्जापुर तहसील नहटौर जिला बिजनौर के निवासी थे ।दूसरे घायल अरविंद कुमार वर्मा जिला हरदोई के रहने वाले हैं।