इंदौर के वैष्णव स्कूल में पालकों का हंगामा, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

2021-01-07 30

वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला में भी 50 से अधिक संख्या में पालक एक साथ स्कूल पहुंचे और वहां फीस आधी करने की मांग को लेकर सभी ने हंगामा किया और प्रबन्धन के खिला नारे बजी भी की। प्राचार्य और अध्यापकों का कहना रहा कि पहले ही दिक्कतों से स्कूल चल रहे हैं, सारे खर्च लगे हुए हैं, अध्यापकों को पूरा वेतन दिया जा रहा है, सरकार ने कोई टैक्स में कमी नहीं की है, ऐसे में ऑनलाइन खर्च उलटा स्कूल पर बढ़ गए हैं। पालक आग्रह के बाद भी फीस नहीं दे रहे हैं और जब मर्जी होती है चिल्लाचोट करने पहुंच जाते हैं। इधर अब जिनकी फीस नहीं आ रही है उन्हें ऑनलाइन से भी कई स्कूल हटा रहे हैं। आज भी पालकों का वैष्णव स्कूल पर यही कहना रहा कि फीस नहीं भरने पर ऑनलाइन से विद्यार्थियों को हटाया गया, वहीं पालकों ने आधी फीस करने की मांग भी वैष्णव स्कूल प्रबंधन से कही। पालको ने बताया कि एक साल ट्रस्ट घाटा भी उठा लेगा,तो क्या होगा। इधर ट्रस्ट का कहना रहा कि वेतन बांटने के पैसे नहीं है, सारी व्यवस्थाएं अर्थ बगैर व्यर्थ है और पालक बढ़ी हुई महंगाई, बढ़ी हुए पेट्रोल का विरोध नहीं कर रहे हैं और स्कूल पर आकर बेवजह दबाव बना रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires