कोरोना काल में पर्सनल व्हीकल की बढ़ती मांग और दशक में सबसे कम ऑटो लोन रेट ने कार खरीदने की चाह रखने वालों के इंतजार को बढ़ा दिया है. बेस्ट सेलिंग एसयूवी से लेकर मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) और वैगनआर (WagonR) जैसी छोटी कारों, स्विफ्ट (Swift) और हुंडई आई20 (i20) जैसी हैचबैक और सेडान हुंडई वेरना (Verna) जैसी कारों की चाबी पाने के लिए खरीदारों को 8 से 10 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है.
#CoronaIndia #CoronaEffect #CoronaImpact