WhatsApp New Policy: अगर Whatsapp की ये शर्त नहीं मानी तो 8 फरवरी खुद डिलीट हो जाएगा आपका Account

2021-01-07 166

Whatsapp Latest News: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms of Services) एंड प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को अपडेट कर दिया है. भारत में मंगलवार से धीरे-धीरे यूजर्स को इसकी सूचना दी जा रही है. कंपनी ने नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स के लिए 8 फरवरी, 2021 की समय सीमा निर्धारित की है. इस पॉलिसी को Accept नहीं करने पर आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा. इसके अलावा WhatsApp के नए नियम व शर्तों में कहा गया है कि अब आपके डेटा को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया के साथ ज्यादा इंटेग्रेट किया जाएगा. यानी अब WhatsApp का डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इस्तेमाल हो सकेगा.

#WhatsappNewPolicy #WhatsAppPolicy #Whatsapp