गोविंद नगर के सी ब्लॉक स्थित 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग। बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर को आग को लिया पूरी तरह से अपनी चपेट में। इमारत के चौथे फ्लोर में महिला के फंसे होने की भी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को दी सूचना। गोविंद नगर थाना क्षेत्र की घटना।