ऑक्सफोर्ड की जो वैक्सीन है उसे लेने में कोई हर्ज नहीं है, मैं उसे जरूर लूंगा : तहसीन पूनावाला 

2021-01-07 1

देश की वैक्सीन पर इतना हंगामा क्यों? वैक्सीन देश की है या दल की? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्‍लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा, ऑक्सफोर्ड की जो वैक्सीन है उसे लेने में कोई हर्ज नहीं है. मैं उसे जरूर लूंगा. ऑक्सफोर्ड का फेज-3 ट्रायल सफल रहा है और उन्होंने भारत सरकार को वो रिजल्ट भी दिया है. फेस-3 का ट्रायल गोल्डन ट्रायल होता है. इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है कि उन्हें क्या दिया जा रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन चाहे दुनिया की सबसे बेहतरीन वैक्सीन हो पर उसके ट्रायल के तीसरे फेज का रिजल्‍ट नहीं आया है.#PoliticsOnVaccine #DeshKiBahas

Videos similaires