अगर हम कोरोना महामारी पर भी राजनीति करेंगे तो वैक्सीनेशन कैसे सफल होगी : नीरू गुप्‍ता

2021-01-07 6

देश की वैक्सीन पर इतना हंगामा क्यों? वैक्सीन देश की है या दल की? इन मुद्दों पर दर्शक नीरू गुप्‍ता ने कहा, मैं टीएस सिंह देव जी की बात से सहमत हूं कि वैक्‍सीन पर राजनीति छोड़कर एक साथ आना चाहिए. अगर हम इस महामारी में भी राजनीति करेंगे तो फिर वैक्सीनेशन कैसे सफल हो पाएगी. दुनिया ने एक वैक्सीन 5-6 महीने में तैयार की है जिसे बनाने में 6-10 साल तक लगते हैं. इन वैज्ञानिकों ने अगर तेजी से विज्ञान को आगे बढ़ाकर ऐसा काम किया है तो इसकी तारीफ की जानी चाहिए, न कि राजनीति.#PoliticsOnVaccine #DeshKiBahas

Videos similaires