बेखौफ बदमाशों ने मारी दो लोगों को गोली, सनसनीखेज वारदात में एक की मौत और एक घायल

2021-01-07 3

विभूतिखण्ड इलाके में मऊ जनपद के ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या- सनसनीखेज वारदात में अजीत सिंह की मौत और एक घायल- ताबड़तोड़ हुई फ़ायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप- गैंगवार होने की जताई जा रही आशंका- सूत्रों से मिल रही शुरुआती जानकारी के मुताबिक- मुख़्तार अंसारी का बहुत क़रीबी था अजीत सिंह। अजीत नही उसकी पत्नी थी पूर्व ब्लाक प्रमुख। दर्जनों अपराधिक मामलो मे लिप्त था अजीत सिंह। आज़मगढ़ के एक बाहुबली पर हत्या कराने का शक। विभूति खंड प्रकरण में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर। सीपी लखनऊ डीके ठाकुर घटनास्थल पर मौजूद।

Videos similaires