उज्जैन: स्वर्ग स़ुंदर टाकीज के समीप काम्प्लेक्स की 21 दुकानों को नगर निगम ने तोड़ी

2021-01-06 11

उज्जैन। नानाखेड़ा रोड स्थित स्वर्ग सुंदर टॉकीज के समीप बना हुआ कांप्लेक्स को तोड़ने के लिए बुधवार की सुबह नगर निगम की टीम पहुंची हालांकि यहां पर भी व्यापारियों ने विरोध भी किया लेकिन टीम ने व्यापारियों की एक भी नहीं सुनी और इस कांप्लेक्स की 21 दुकानों को जमींदोज कर दिया हालांकि नगर निगम की टीम ने पूर्व में ही व्यापारियों को नोटिस दिया था! अब नगर निगम यहां पर कांप्लेक्स का निर्माण करेगी उन व्यापारियों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी जिन की दुकान है पहले से तोड़े गए कांप्लेक्स में थी स्वर्ग सुंदर टॉकीज के समीप यह शासकीय भूमि है और इस भूमि पर नगर निगम का कब्जा है नगर निगम ने स्वर्ग सुंदर टॉकीज को लीज पर भूमि की थी लेकिन स्वर्ग सुंदर टॉकीज वर्षों पहले बंद हो चुका है और यहां पर खाली पड़ी जमीन पर कतिपय लोगों ने कांप्लेक्स बना लिया और दुकान है किराए पर दे दी थी। बाइट:-पी.सी यादव इंजीनियर उज्जैन!

Videos similaires