मुख्यमंत्री को भा गया कोरबा का सतरेंगा, विकास के लिए और कार्य योजना बनाने पर दिया जोर
2021-01-06 347
बस्तर हो या सरगुजा, बिलासपुर हो या बारनवापारा और अब कोरबा का सतरेंगा यहां हर जगह प्राकृतिक सौंदर्य है, रमणीय स्थल है। लोग यहां ज्यादा से ज्यादा आयें और तनाव भरें व्यस्त जीवन में से कुछ आनंद के पल यहां बितायें।