मोदी से लेकर नेहरू और नेपाल तक, Pranab Mukherjee की किताब में क्या-क्या लिखा है ? | The Presidential Years

2021-01-06 19

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की चर्चित किताब द प्रेसिडेंशियल इयर्स (The Presidential Years) में कई दिलचस्प और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रणब दा ने लिखा है नेपाल भारत में विलय चाहता था लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ये ऑफर ठुकरा दिया था. किताब में कांग्रेस के नेतृत्व से लेकर पीएम मोदी के कई फैसलों पर टिप्पणी की गई है. ऐसी कई बातें है जिन पर बवाल मच सकता है. आइये देखते हैं प्रणब दा ने किताब में क्या क्या लिखा है.

#PranabMukherjee #ThePresidentialYears